पेरिस 2024 ओलंपिक में लक्ष्य सेन पुरुष एकल बैडमिंटन कांस्य पदक मैच में मलेशिया के ली जी जिया का सामना करेंगे, जबकि अविनाश साबले सोमवार, 5 अगस्त को पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज (एससी) क्वालीफाइंग स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। सेन, ओलंपिक में पुरुष एकल सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। वह पेरिस 2024 में कांस्य पदक के साथ अपनी उपलब्धि के साथ इतिहस रचने की कोशिश करेंगे। दुनिया के 22वें नंबर के लक्ष्य सेन vs ली जी जिया के बीच मैच शाम 6:00 बजे होगा। जिया वर्ल्ड रैंकिंग में 7वें नंबर पर काबिज़ हैं। सेन अपने मलेशियाई प्रतिद्वंद्वी से हेड टू हेड रिकॉर्ड में 4-1 से आगे हैं। रविवार को मौजूदा चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद पदक मैच में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

एथलेटिक्स में भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अविनाश साबले रात 10:50 बजे पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज की हीट 2 में क्वालीफाइंग रेस में हिस्सा लेंगे। 12 रेसरों में से शीर्ष पांच फाइनल में पहुंचेंगे। विश्व में 15वें स्थान पर मौजूद साबले, केन्या के विश्व नंबर 3 अब्राहम किबिवोट, राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन और विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता के साथ रेस करेंगे। साबले ने बर्मिंघम में 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में किबिवोट को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए ऐतिहासिक रजत पदक जीता था।