प्रयागराज । महाकुंभ 2025 को वैश्विक स्वरूप देने के लिए तैयारी तेज हुई है। संगम नगरी में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक जनसमागम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कुल 25 मेगा इवेंट होने है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की छह इवेंट कंपनियां तय हो चुकी हैं। कंपनियों को आबद्ध करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इन मेगा इवेंट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के एक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो कार्यक्रम शामिल हैं। राष्ट्रपति महाकुंभ के शुरू होने के बाद आएगी, जबकि प्रधानमंत्री शुरू तथा अंत में आएंगे। राष्ट्रपति भवन और पीएमओ से तिथि के लिए योगी शासन स्तर पर वार्ता शुरू हो गई है। वर्ष 2019 के दिव्य व भव्य कुंभ में भी प्रधानमंत्री मोदी दो बार आए थे। तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी परिवार के साथ आए थे। वे रात में रुके भी थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महाकुंभ के दौरान तीन से चार कार्यक्रम तय हैं। पिछले कुंभ की ही तरह इस बार भी वे अपने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ महाकुंभ के अंत में गंगा नहाएंगे। अगले वर्ष 2025 में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ की तैयारियां अब काफी तेज हो गई हैं। मेगा इवेंट के लिए बड़े स्तर प्लानिंग भी हो रही है। इन मेगा इवेंट के लिए सिर्फ तारीख ही निर्धारित की जानी है।
महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि महाकुंभ के दौरान 25 मेगा इवेंट के लिए तेजी से तैयारी चल रही है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विभिन्न प्रदेशों के राज्यपाल, उप्र के मुख्यमंत्री व उनकी कैबिनेट, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों के कार्यक्रमों की तैयारी भी है। कुल छह बड़ी इवेंट कंपनियों को आयोजनों के लिए काम दिया जा रहा है। 40 करोड़ के करीब श्रद्धालुओं के महाकुंभ में आने का अनुमान योगी सरकार लगा रही है। 34 हजार करोड़ रुपये महाकुंभ 2025 को लेकर हो रहा निवेश। इतना ही नहीं 06 हजार हेक्टेयर करीब क्षेत्रफल में बसाया जाएगा महाकुंभ मेला। 25 सेक्टर में होगा पूरा मेला क्षेत्र, 30 पांटून पुलों का निर्माण कराया जाएगा। 06 लाख वाहनों की क्षमता वाले 92 पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। 30 स्नान घाट बनाए जाएंगे गंगा किनारे, आठ किमी नदी में बैरीकेडिंग होगी। 1.5 लाख टायलेट्स और 26 हजार स्वच्छता कर्मचारी की तैनात होगी।


महाकुंभ के शाही स्नान पर्व
मकर संक्रांति-15 जनवरी 2025
मौनी अमावस्या -29 जनवरी 2025
वसंत पंचमी - 03 फरवरी 2025
महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्व
पौष पूर्णिमा -13 जनवरी 2025
अचला सप्तमी -04 फरवरी 2025
माघी पूर्णिमा -12 फरवरी 2025
महाशिवरात्रि -26 फरवरी 2025