ग्वालियर में एक छात्र और स्कूल प्रिंसिपल के बीच मारपीट का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें प्रिंसिपल और छात्र के बीच जमकर लात-घूंसे चलते दिख रहे हैं. विवाद की जो वजह बताई जा रही है, उसके अनुसार स्कूल प्रबंधन की ओर से स्टूडेंट को मार्कशीट नहीं दी जा रही थी, जिसके कारण स्कूल प्रिंसिपल और स्टूडेंट के बीच विवाद इतना बढ़ गया और हजीरा थाने जा पहुंचा. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत सुनने के बाद मामले में क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पूरा मामला हजीरा थाना क्षेत्र स्थित कांच बिल में रहने वाले स्टूडेंट ध्रुव आर्य का है. बताया जा रहा है कि दो साल पहले ध्रुव प्राइवेट CBS स्कूल में पढ़ा करता था. वहां 12वीं की कक्षा में फेल हो गया था, जिसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी और अब वह अपनी 11वीं की मार्कशीट लेने के लिए स्कूल गया था. यहां टीचरों ने फीस बकाया होने की बात कहकर मार्कशीट देने से मना कर दिया. इसके बाद स्टूडेंट और प्रिंसिपल के बीच विवाद शुरू हुआ, जो बाद में लात-घूंसो में तब्दील हो गया. इस घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें प्रिंसिपल हाथ में डंडा लेकर स्टूडेंट ध्रुव पर वार कर रही हैं तो वहीं स्टूडेंट भी प्रिंसिपल को थप्पड़ मार रहा है. मारपीट के इस घटनाक्रम के बाद पूरा मामला हजीरा थाने जा पहुंचा, जहां पर स्टूडेंट ध्रुव आर्य का कहना था कि उसकी कोई फीस बकाया नहीं है. फिर भी उसे मार्कशीट नहीं दी गई, बल्कि स्कूल की प्रिंसिपल और दो टीचरों ने उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक गाली दी. ऐसे में इन सभी पर कार्रवाई के लिए उसने थाने में शिकायत की. स्कूल प्रबंधन की ओर से भी स्टूडेंट ध्रुव आर्य की शिकायत हजीरा थाना पुलिस से की गई. घटना के CCTV फुटेज भी पुलिस को मुहैया कराए गए और स्कूल प्रिंसिपल की ओर से दिए गए शिकायती आवेदन में कहा गया कि छात्र के आरोप निराधार हैं. वह मार्कशीट और TC लेने आया था. उसे बकाया फीस जमा करने को कहा गया तो वह टीचरों के साथ बदतमीजी करने लगा और प्रिसिंपल का गला पकड़कर थप्पड़ मार दिया. हजीरा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के शिकायती आवेदन पर क्रॉस FIR दर्ज कर ली, जिसमें स्टूडेंट की शिकायत पर प्रिंसिपल और दो टीचरों के खिलाफ SC/ST एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया तो वहीं स्कूल प्रिंसिपल की शिकायत पर स्टूडेंट ध्रुव आर्य के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया गया. पुलिस ने पूरे मामले में जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी है.