भारत की मालविका बनसोड़ बासेल में खेले जा रहे स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में पहुंच गईं। उन्होंने अमेरिका की लॉरेन लैम को क्वालिफाइंग दौर में 21-17, 21-7 से हराया। महिला युगल में सिक्की रेड्डी और आरती सारा सुनील की जोड़ी भी मुख्य ड्रॉ में पहुंचने में सफल रहीं।

उन्होंने पाउला लिन काओ और लॉरेन लैम को 21-15, 15-21, 21-18 से हराया। मिश्रित युगल में रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी ने जर्मनी की पैट्रिक और फ्राांजिस्का की जोड़ी को 21-17, 15-21, 21-18 से पराजित किया। इस बीच मीराबा लुवांग मैसनेम और प्रियांशु राजावत मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके।

मीराबा ने पहले दौर में स्पेन के प्रतिद्वंद्वी को हराया लेकिन दूसरे दौर में नीदरलैंड के जोरान से 13-21, 25-23, 20-22 से हार गए। प्रियांशु को चीन ताइपे के चिश हाओ ली से पहले दौर में 7-21, 5-21 से हार गए। रोहन कपूर और बी सुमित रेड्डी युगल क्वालिफाइंग के पहले दौर में हार गए।