अयोध्या । देशभर में 300 से ज्यादा चयनित आईएएस और पीसीएस का अयोध्या में सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चपत राय और यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे। 
शिक्षा से जुड़ी संस्था संकल्प ने यह सम्मान समारोह आयोजित किया था जिसमें पूरे देश भर से चयनित 300 से ज्यादा अभ्यर्थी अपने परिवार के साथ शामिल हुए और उन्होंने अयोध्या में रामलला के आशीर्वाद के साथ देश की सेवा के लिए जाने के लिए प्रेरित किया। भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतरने के लिए उनसे निवेदन किया गया। इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्गदर्शन में संकल्प नाम की संस्था पूरे देश में आईआईटी सिविल सर्विसेज के लिए निशुल्क तैयारी कराती है। इसमें उम्‍मीदवारों को निशुल्क भोजन और रहने की व्यवस्था से लेकर इंटरव्यू और लिखित परीक्षा तक की सभी प्रकार की तैयारी कराई जाती है। इसके लिए पूरे देश में चयनित 300 भारतीयों का आमंत्रित किया गया था। वह अपने परिजनों के साथ आए और उन्हें सम्मानित किया और रामलला की भूमि पर इतने सारे सैनिक सिविल सर्विसेज के अधिकारी जो बनेंगे। वह अपने आप में अनूठा होगा। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी भगवान रामलला के दर्शन जरूर करें। राम जी से आप सबको प्रेरणा मिलेगी और इसके साथ चयनित आईएएस पीसीएस अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह अपने ऑफिस में राम जी का चित्र लगाएं और उन्हें अपने जीवन की प्रेरणा में शामिल करें। अयोध्या पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चयनित आईएएस- पीसीएस में एक ऑटो ड्राइवर की बेटी और एक भारी कर्ज से परेशान किसान की बेटी भी शामिल है। उन्‍होंने सबके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की है।