पीसीसी चीफ के मीडिया सलाहकार की खुली चेतावनी


भोपाल । पीसीसी चीफ के मीडिया सलाहकार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को खुली चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में गए नेताओं को वापस कांग्रेस में लाने वालों का विरोध करेंगे। मीडिया एडवाइजर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कोई 3 स्टार या फाइव स्टार होटल नहीं है, जहां ऐशो आराम के लिए आए और संकट के दौर में चला जाए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जो भी सीनियर नेता गद्दारों को पार्टी में वापस लाने की कोशिश करेगा, उनका विरोध किया जाएगा। वह गद्दार जिन्होंने संकट के समय में पार्टी और विचारधारा का साथ छोडक़र बीजेपी में शामिल हुए। जो भी सीनियर इन गद्दारों को पार्टी में वापस लाने की कोशिश करेगा, हम उन सीनियर नेताओं का भी विरोध करेंगे। केके मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कोई 3 स्टार या फाइव स्टार होटल नहीं है, जहां ऐशो आराम के लिए आये और संकट के दौर में चला जाए। उन्होंने कहा कि बिना डरे भितरघातियों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। सच कहने के लिए किसी मौसम और मुहूर्त की जरूरत नहीं पड़ती है। सच कहने के लिए जज्बा, जिगर चाहिए। वहीं भितरघातियों को लेकर सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर केके मिश्रा ने सहमति जताई हैं।