इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट जो गुरुवार को दिल्ली से बड़ोदरा जा रही थी उसे सुरक्षा कारणों से गुरुवार की रात को जयपुर शिफ्ट करना पड़ा। फ्लाइट ने जयपुर में शाम 8.30 मिनट पर लैंड किया।उड़ान के दौरान विमान के इंजनों में महज कुछ सेकेंड के लिए कंपन महसूस की गई थी। उसके बाद विमान को सुरक्षा के लिहाज से जयपुर शिफ्ट करने का फैसला लेना पड़ा। डीजीसीए ने कहा है कि मामले में जांच का आदेश दे दिया गया है। वहीं एयरलाइन की ओर से दी गइ्र जानकारी में बताया गया है कि 14 जुलाई 2022 को इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-859 जिसने दिल्ली से बड़ोदरा के लिए उड़ान भरी थी, उसके इंजन में पायलट्स को कुछ सेंकेंड के लिए कंपन महसूस हुई।उसके बाद सुरक्षा के लिहाज से विमान के पायटलट्स ने एयरक्राफ्ट को जयपुर की ओर डायवर्ट कर दिया