बाजार के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया है कि कैलेंडर ईयर 2022 में अब तक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल 2,02,244 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की है। बता दें एफपीआई मई माह में ही 45,276 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए, जबकि इस महीने 17 जून तक ही 28,445 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए हैं। साल 2022 में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से जमकर बिकवाली की है, जो अभी भी लगातार जारी है। इस साल अब तक रिकॉर्ड शेयर बेचे गए हैं और और दलाल स्ट्रीट से दो लाख करोड़ रुपये बाहर गए हैं। एफपीआई मई माह में ही 45,276 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए, जबकि इस महीने 17 जून तक ही 28,445 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए हैं। बाजार के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया है कि कैलेंडर ईयर 2022 में अब तक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल 2,02,244 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश सलाहकार डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा कि एफपीआई ने अन्य उभरते हुए बाजारों ताइवान और दक्षिण कोरिया की तुलना में भारतीय बाजारों से भारी बिकवाली की है।