सूरत | शहर की एक युवती को सोशल मीडिया पर युवक के साथ दोस्ती करनी महंगी पड़ गई| दोस्ती तक सीमित रहनेवाली युवती ने जब युवक के शादी के प्रस्ताव का ठुकरा दिया तो उसने जान से मारने की धमकी दे डाली| युवती ने सूरत के चौक बाजार पुलिस थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी| जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की है| जानकारी के मुताबिक सूरत में हीरा फैक्ट्री में काम करनेवाले जतिन गजेरा नामक युवक का सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवती से संपर्क हुआ था| शुरुआत में जतिन युवती के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत करते थे| जिसके बाद दोनों एक-दूसरे के मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान किया और वॉट्सएप के जरिए बातचीत करने लगे| गहरी दोस्ती होने के बाद जतिन के कहने पर युवती ने अपनी कई तस्वीरें वॉट्सएप के जरिए उसे भेज दीं| एक दिन जतिन ने युवती के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा| युवती रिश्ते को केवल दोस्ती की सीमित रखना चाहती थी, इसलिए उसने जतिन का प्रस्ताव ठुकरा दिया| युवती के इंकार के बाद जतिन उसका पीछा करने के साथ ही उसे परेशान करने लगा| एक दिन जतिन ने सूरत के वराछा क्षेत्र स्थित कामनाथ महादेव मंदिर के निकट युवती को बुलाया और कोर्ट मैरिज करने को कहा| लेकिन युवती के इंकार करने पर जतिन ने उसे धमकी दी कि अगर वह शादी से मना करेगी वह उसे जान से मार देगा| साथ ही उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी दी| जिसके बाद जतिन युवती को एक वकील की ऑफीस में ले गया, जहां कोर्ट मैरिज के फार्म पर हस्ताक्षर करवाए उसके साथ अपनी तस्वीर खींच ली| बाद में इस तस्वीर को जतिन ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया| जतिन की हरकतों से परेशान युवती ने इस संदर्भ में अपने चाचा से बात की| जिसके बाद चाचा की मदद से युवती ने सूरत के चौक बाजार पुलिस थाने में जतिन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी| जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी जतिन को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की है|