लखनऊ । सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ किया। जनता दर्शन में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये लोगों ने अपनी शिकायतों से सीएम योगी को अवगत कराया। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं को तय समयसीमा में निस्तारित करने के निर्देश दिए। 
सीएम योगी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर आमजन की पीड़ा अधिकारी सुने और सुनवाई तेज करें। उन्होंने कहा कि उपचार के लिए मरीजों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी दिखाई जाए। सीएम ने पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कब्जे जैसी शिकायतों पर प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जाये। किसी भी सूरत में कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसा करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाये। सीएम योगी ने सभी प्रार्थनापत्र पर कार्रवाई के निर्देश दिए।