भारत जैसी बड़ी आबादी वाले देश में नौकरी की कमी एक बड़ा मुद्दा हमेशा से रहा है।हालांकि जहां एक तरह पुराने पैटर्न वाली नौकरियां खत्म हो रही है। वही दूसरी तरह टेक्नोलॉजी फील्ड से जुड़ी नौकरियों में इजाफा हो रहा है। लेकिन स्किल गैप की वजह से कई भारतीय नौकरी हासिल नहीं कर पाते हैं। इस कमी को दूर करने के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विस ने नई पहल शुरू की है।टीसीएस ने डीकेन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एक लर्निंग प्रोग्राम शुरू किया है। जिससे भारतीय युवाओं को रोजगार के लिए बेहतर ढ़ग से तैयार करने में मदद मिलेगी। इस तरह भारतीय युवा स्किल की कमी की वजह से रोजगार हासिल करने में पीछे नहीं रह जाएंगे। इस कमी को दूर करने में टाटा कंसल्टिंग कंपनी मदद करेगी।