अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज से पहले फैंस के बीच एक्साइटमेंट को बनाए रखने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। फिल्म से एक्टर का लुक पहले ही चर्चा बटोर रहा है। इस बीच अब श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना को लेकर सस्पेंस खत्म होने वाला है। पुष्पा 2 के मेकर्स ने एक्ट्रेस को लेकर जबरदस्त अपडेट दी है, जिसे सुन फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

पुष्पा 2 से हाल ही में अल्लू अर्जुन का सॉन्ग रिलीज किया गया था। अब फिल्म से रश्मिका मंदाना का पहला गाना सामने आने वाला है।

अपने सामी के साथ लौटेगी श्रीवल्ली

पुष्पा द रूल के मेकर्स ने बुधवार को सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना को लेकर पोस्ट शेयर किया है। श्रीवल्ली के लुक को रिवील नहीं किया गया है, लेकिन उनकी एक झलक फैंस के लिए शेयर की गई है। इसके साथ ही मेकर्स ने जानकारी दी कि पुष्पा द राइज में सामी- सामी गाने की तरह अब पुष्पा द रूल से एक्ट्रेस का धमाकेदार गाना रिलीज होने वाला है।

कब रिलीज होगा श्रीवल्ली का गाना

पुष्पा 2 के मेकर्स ने रश्मिका मंदाना के हाथ ही फोटो शेयर की। इसके साथ ही कैप्शन में कहा, पुष्पा पुष्पा गाने के साथ पुष्पा राज के धमाल मचाने के बाद अब श्रीवल्ली अपने सामी के साथ दिल जीतने के लिए तैयार है। पुष्पा 2 का दूसरा गाना कल सुबह 11:07 मिनट पर रिलीज होगा।