कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने मंगलवार को संभावना जताई कि लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद कर्नाटक में कांग्रेस सरकार अपने ही अंतर्विरोधों के कारण गिर जाएगी। उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ दल में आंतरिक मतभेद हैं और मुख्यमंत्री सिद्दरमैया व उप मुख्यमंत्री शिवकुमार के बीच प्रतिस्पर्धा है।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस में फूट पड़ सकती है और इसका असर राज्य की सरकार पर भी पड़ सकता है। कलबुर्गी में पत्रकारों से बातचीत में वरिष्ठ भाजपा नेता बोम्मई ने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कहा, यदि आप हमें (कांग्रेस) बड़ी संख्या में वोट नहीं देते हैं तो मेरे लिए बने रहना मुश्किल होगा।दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा कि आपने (लोगों ने) यह सोचकर कांग्रेस को वोट दिया कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा। हालांकि आपको निराश किया गया और आने वाले दिनों में मैं (सीएम) बनूंगा। उन्होंने कहा कि किसी भी मंत्री ने चुनाव नहीं लड़ा बल्कि अपने बच्चों को मैदान में उतारा।यह इस बात का संकेत है कि सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है और सरकार में कई मुद्दों पर आंतरिक मतभेद हैं। कांग्रेस में लाबियां है और चुनाव के बाद वे एक बार फिर अपनी गतिविधियां शुरू कर देंगे।