अहमदाबाद | आणंद लोकसभा सीट उम्मीदवार और आंकलाव क्षेत्र के विधायक अमित चावड़ा ने आतंकियों के पकड़े जाने, स्थानीय निकाय चुनाव और स्मार्ट मीटर समेत मुद्दों को लेकर गुजरात की भाजपा सरकार पर कड़े प्रहार किए| अहमदाबाद एयरपोर्ट से पकड़े गए आईएसआईएस के 4 आतंकियों को लेकर अमित चावड़ा ने गुजरात के आईबी और गृह विभाग पर सवाल उठाए| उन्होंने कहा कि अब आतंकी देश की सीमा से गुजरात में घुस आते हैं| आखिर गुजरात का आईबी और गृह विभाग क्या कर रहा है? अब गुजरात की सुरक्षा को लेकर भी सवाल है| चुनाव के वक्त 4 आतंकवादी पकड़े गए हैं| आश्चर्य की बात यह कि गुजरात में चुनाव खत्म होने के बाद आतंकी पकड़े गए हैं| संभवत: दिल्ली से सूचना विलंब से मिली होगी| गृह विभाग विपक्ष की जासूसी करने के बजाए अगर असामाजिक गतिविधियों पर ध्यान रखे तो बेहतर होगा| उन्होंने स्थानीय निकाय चुनाव के विलंब पर भी सवाल उठाए| अमित चावड़ा ने कहा कि चुनाव नहीं होने के कारण स्थानीय निकाय में प्रशासक का राज है| चुनाव कराने के बारे में हम कई बार सरकार से पेशकश कर चुके हैं, परंतु उस पर गौर नहीं किया जाता| उन्होंने कहा कि राज्य में 6500 ग्राम पंचायत, 2 जिला पंचायत, 17 तहसील पंचायत और 75 नगर पालिकाओं में चुनाव लंबित है| दो साल से भी अधिक समय से स्थानीय निकायों के चुनाव नहीं करवाए गए| स्मार्ट मीटर को लेकर अमित चावड़ा ने सरकार पर आरोप लगाया कि गरीबों को लूटने के लिए सरकार स्मार्ट मीटर लेकर आई है| अब सरकार स्मार्ट मीटर जनता पर थोपना चाहती है| कांग्रेस की मांग है कि स्मार्ट मीटर के साथ उपभोक्ता को विकल्प दिया जाए| स्मार्टर मीटर अनिवार्य नहीं बल्कि उपभोक्ता की मर्जी पर लगाए जाने चाहिए| अगर उपभोक्ताओं पर जबरन स्मार्ट मीटर थोपे गए तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी| स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर कांग्रेस जनता के साथ है और हम सविनय कानून भंग का अभियान चलाएंगे|