बीएनपीएल सुविधा यानी अभी खरीदें और बाद में भुगतान करें। इस सुविधा का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। आंकड़ों को देखें तो बीते साल इस सुविधा के तहत लेन-देन में 600 फीसदी से ज्यादा वृद्धि देखने को मिली है। लेकिन इसका ग्राहक आधार बढ़ने के साथ ही अब विशेषज्ञों को एक बड़ी चिंता भी सताने लगी है और वे ग्राहकों को सावधान रहने की हिदायत दे रहे हैं। 

अभी खरीदें और बाद में भुगतान करें  सुविधा का क्रेज ऑनलाइन खरीदारी करने वाले भारतीयों में तेजी से बढ़ रहा है। आंकड़ों को देखें तो बीते साल इस सुविधा के तहत लेन-देन में 600 फीसदी से ज्यादा वृद्धि देखने को मिली है।


अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें देश में एक बढ़ता हुआ भुगतान साधन बनकर उभरा है। फिनटेक फर्म रेजरपे के ताजा आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि साल 2021 में बीएनपीएल लेन-देन में 637 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसमें ऑनलाइन भुगतान में 104 फीसदी की वार्षिक वृद्धि देखने को मिली है। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुमानित आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो बीएनपीएल बाजार अभी 3 से 3.5 अरब डॉलर का है।