शेयर बाजार में आज और कल कारोबार नहीं होगा, जबकि शनिवार और रविवार को बाजार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। यानी पूरे चार दिन शेयर बाजार बंद रहेगा। साल 2022 में कुल शनिवार और रविवार को छोड़कर कुल 13 छुट्टियां हैं। इनमें से सबसे लंबी छुट्टी आज से शुरू हो रही है। इस साल का अंतिम स्टॉक मार्केट हॉलिडे 8 नवंबर 2022 को गुरुनानक जयंती के अवसर पर होगा।  

आज 14 अप्रैल को महावीर जयंती/डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती के मौके पर और कल 15 अप्रैल 2022 को गुड फ्राइडे के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा। गौरतलब है कि 14 और 15 अप्रैल क्रमश: गुरुवार और शुक्रवार है, ऐसे में अप्रैल में सबसे ज्यादा दिन के लिए बाजार बंद होगा। यह सबसे बड़ा अवकाश इसलिए होगा, क्योंकि 16 और 17 अप्रैल को शनिवार और रविवार होगा। यानी पूरे चार दिन का अवकाश। मल्टी कमोडिटी इंडेक्स ऑफ इंडिया की ओर से 14 अप्रैल को कारोबारी सत्र के पहले हिस्से में छुट्टी रहेगी। जबकि दूसरे सत्र में कारोबार जारी रहेगा। पहला सत्र सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलता है। वहीं दूसरा सत्र 5 बजे से 11.55 बजे तक चलता है। इसके अलावा 15 अप्रैल को दोनों सत्रों के लिए कमोडिटी बाजार बंद रहेगा।