अहमदाबाद देश व दुनिया में गुजरात के लेउवा पटेल समाज की आस्था का केंद्र बने खोडलमाता मंदिर खोडलधाम का पंचवर्षीय पाटोत्सव संपन्न हुआ। वर्चुअल समारोह व यज्ञ में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, शिक्षामंत्री जीतूभाई वाघाणी, उद्योगपति तुलसी तांती समेत कई प्रमुख लोगों ने भाग लिया। मुख्य ट्रस्टी नरेश पटेल ने समापन समारोह में बताया कि खोडलधाम परिसर में हर समाज के महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी। राजकोट के नजदीक कागवड गांव में खोडलधाम की स्थापना के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष में शुक्रवार को महाआरती, यज्ञ के साथ वर्चुअल पाटोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। देश व दुनिया के हजारों पाटीदार इसमें आनलाइन शामिल हुए। खोडलधाम ट्रस्ट कागवड पर बनाई गई एक दस्तावेजी फिल्म इसमें दिखाई गई। इसके बाद मुख्य ट्रस्टी नरेश पटेल व अन्य सदस्यों ने मंदिर शिखर पर 52 गज का ध्वज चढ़ाया। इसके बाद मंदिर परिसर में स्थापित 21 देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना व महाआरती की गई।