देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक  अपने करोड़ों ग्राहकों को एक बड़ी सुविधा दी है. एसबीआई  ने ग्राहकों को बिना लाइन लगे और बिना ब्रांच गए चेक जमा  करने की सुविधा दी है. इसके लिए बैंक ने चेक डिपॉजिट कियोस्क  लगाए हैं. चेक डिपॉजिट कियोस्क  की मदद से ग्राहक बिना किसी परेशानी के चेक जमा कर सकते हैं. देश के सबसे बड़े बैंक ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है. इसके बारे में ग्राहकों को बताने के लिए बैंक ने एक वीडियो जारी किया है.

चेक डिपॉजिट कियोस्क, सेल्फ सर्विस टर्मिनल हैं जो ग्राहक को बिना किसी मैनुअल असिस्टेंस के चेक डिपॉजिट करने की सुविधा देता है. इससे लंबी लाइनों में लगकर आपका समय बर्बाद नहीं होगा. साथ ही चेक डिपॉजिट कियोस्क के चलते ग्राहक को होम ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप निकट के किसी भी ब्रांच में स्थित सीडीके को विजिट कर सकते हैं.