टोक्यो पैरालंपिक की स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखड़ा और मनीष नरवाल की अगुवाई में 31 भारतीय शूटर शुक्रवार से कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शुरू होने जा रहे पैरा विश्वकप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। पेरिस पैरालंपिक क्वालिफाइंग इस विश्वकप में 20 पैरालंपिक कोटा दांव पर होंगे।भारत पहली बार किसी पैरा शूटिंग विश्वकप की मेजबानी कर रहा है, जिसमें 44 देशों के 267 शूटर शिरकत करने जा रहे हैं। इनमें 10 मीटर एयरराइफल एसएच-1 में 2008 बीजिंग पैरालंपिक की स्वर्ण पदक विजेता स्लोवाकिया की वेरोनिका वादोविकोवा के अलावा भारतीय शूटर रुद्रांश खंडेलवाल, सिंहराज अधाना शामिल हैं। विश्वकप में रूस के शूटर तटस्थ खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे।