दिवाली के अगले दिन सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ है। मंगलवार को सेंसेक्स 287.70 अंक टूटकर 59,543.96 अंक पर और निफ्टी 74.40 अंक के नुकसान से 17,656.35 अंक पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे की तेजी के साथ 82.81 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।जानकारी के मुताबिक, बाजार में पिछले सात कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर मंगलवार को थम गई। यूरोपीय बाजार के मिले-जुले रुख और एशियाई बाजार में गिरावट के बीच वित्तीय कंपनियों के शेयर में नुकसान से बाजार नीचे आया।

रुपये की हालत
इस बीच अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया सात पैसे की तेजी के साथ 82.81 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.71 पर खुला और बाद में इसने 82.62 के उच्चस्तर तथा 82.81 के निचले स्तर को छुआ। कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे मजबूत होकर 82.81 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।