रेल हादसों व चोरी की वारदातों पर नजर रखने लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे

भोपाल । रेल हादसों और ट्रेनों में होने वाली चोरी की वारदातों पर नजर रखने के लिए अब रेलवे द्वारा ट्रैक किनारे भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। अभी तक रेलवे द्वारा प्लेटफार्म, ट्रेन और इंजनों में कैमरे लगाए गए, लेकिन अब झांसी मंडल में ट्रैक किनारे कैमरे लगाकर नया प्रयोग किया जा रहा है। रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत दतिया के नजदीक सोनागिर से लेकर डबरा के बीच कैमरे लगाने शुरू कर दिए हैं। इन कैमरों को झांसी मंडल के कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है, जहां से ट्रैक की निगरानी की जाएगी।
कई बार चोर ट्रेन धीमी होने पर उसमें सवार हो जाते हैं या अपराध को अंजाम देकर आउटर पर उतरकर भाग जाते हैं। ऐसे में चोरों को पकड़ पाना मुश्किल हो जाता है और उनकी पहचान भी नहीं हो पाती है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एसएंडटी विभाग ने दतिया से सोनागिर के बीच सिग्नल पोल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। सोलर पावर से चलने वाले यह कैमरे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कंट्रोल रूम से जोड़े गए हैं, जिससे इस खंड में चलने वाली सभी ट्रेनों की बाहर से निगरानी की जा सकेगी।