गुजरात में हटाया गया नाईट कर्फ्यू , दो साल से था लागू
अहमदाबाद । गुजरात हुआ कर्फ्यू मुक्त कोरोना महामारी के चलते करीब दो साल से कर्फ्यू एवं महामारी एक्ट की बंदिशों का सामना कर रहे गुजरात वासियों के लिए गुरुवार कि शाम एक खुशखबरी लेकर आई। राज्य सरकार ने अहमदाबाद कोर वडोदरा शहर से भी रात्रि कर्फ्यू हटा लिया है इससे पहले आठ महानगरों समेत करीब तीन दर्जन शहरों में एवं कस्बों में रात्रि कर्फ्यू लागू था।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक में राज्य में कोरोना संक्रमण के हालात पर चर्चा की गई तथा महामारी के संकट से उबरने के बाद अब पहली बार सरकार ने राज्य को कर्फ्यू मुक्त करने की घोषणा कर सरकार ने कुछ मामलों में अभी नियंत्रण रखा है। राजनीतिक सेक्शन एक सांस्कृतिक धार्मिक खेल सहित विभिन्न विवाह समारोह में खुले स्थानों पर कुल क्षमता के 75 फ़ीसदी लोग ही भाग ले सकेंगे जबकि बंद हॉल में 50 फीसदी क्षमता के साथ ही कार्यक्रम किए जा सकेंगे। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाने को फ़िलहाल अनिवार्य रखा गया है।