अहमदाबाद और वडोदरा से हटा नाइट कर्फ्यू
देश के दूसरे राज्यों के साथ ही गुजरात में भी कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से गिरावट आई है | कम होते मामलों के बीच गुजरात सरकार ने पाबंदियां हटाने का फैसला लिया है | गुजरात के इन दोनों शहरों में अब तक रात 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच नाइट कर्फ्यू जारी था | लेकिन कम होते कोरोना मामलों के बीच दोनों शहरों से रात को लगी पाबंदी हटाने का फैसला लिया गया है |
आज से दोनों शहरों में रात के समय पर आवाजाही पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं होगा | हालांकि सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक समारोहों और गतिविधियों के मामले में कुछ प्रतिबंध अभी भी जारी रहेंगे | इस तरह के समारोहों को 50 फीसदी क्षमता के साथ ही आयोजित किया जा सकेगा | ये फैसला गुजरात सरकार की तरफ से लिया गया है | गुजरात में कम होती पाबंदियों के बीच खुली जगहों पर 75 फीसदी क्षमता के साथ सभाओं को आयोजित करने की अनुमति होगी |