बिलासपुर में लापरवाही पड़ रही भारी
कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इससे जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। सोमवार को भी 16 नए संक्रमितों की पहचान की गई है। इसके बाद भी लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है। भीड़ वाली जगहों पर जाने व गाइडलाइन का पालन नहीं करना ही खतरनाक साबित हो सकता है।लगातार मिल रहे मरीजों से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है। क्योंकि लापरवाही की दशा में यह कभी भी बड़ा रूप ले सकता है। सोमवार को तारबाहर, विानगर, श्री विहार कालोनी उसलापुर, हाफा सकरी, जेपी विहार मंगला, महामाया चौक सरकंडा, पचपेड़ी, मुंगेली, देवरीखुर्द, मुंगेली नाका, तालापारा, रामा वर्ल्ड, आजाद नगर बिल्हा, सिरगिट्टी से मरीजों की पहचान की गई है।इन इलाकों में पहले भी संक्रमित मिलते रहे हैं। चिंता की बात यह भी है कि अब होम आइसोलेशन के साथ ही मरीजों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराई जा रही है और ऐसे मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।