आपको एक और मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिसे महज तीन महीने में ही निवेशकों को लखपति बना दिया है। आज बात करेंगे कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की। पैकेजिंग क्षेत्र में सक्रिय कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड साल 1993 में शुरू हुई थी। यह एक स्‍मॉल कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 46.10 करोड़ रुपए है। महज तीन महीने में कंपनी के शेयरों ने 1431.67 फीसदी का रिटर्न दिया है और निवेशकों को मालामाल बना दिया है। 

पिछले तीन महीने में कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयरों ने ट्रेडर्स को जोरदार मुनाफा दिया है। अगर तीन महीने की बार करें तो 8 नवंबर को कंपनी के एक शेयर की कीमत 60 पैसे थी और इस समय कंपनी के एक शेयर की कीमत 9.19 रुपए है। इस हिसाब से शेयरों ने निवेशकों को  तीन महीने में 1431.67 फीसदी का रिटर्न दिया है। जिन निवेशकों ने तीन महीने पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपए का निवेश किया था, आज उनके निवेश की कीमत 15.39 लाख रुपए पर पहुंच गई है।  कैसर कॉर्पोरेशन के शेयर का मार्केट कैप 46.10 करोड़ रुपये है। कैसर कॉर्पोरेशन के शेयर की कीमत में 52 सप्ताह का उच्च 9.19 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 0.35 रुपए है। कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड का स्टॉक का पीई 25.99 है। कंपनी का प्राइस टू बुक रेश्यो 4.95 है। कैसर कॉर्पोरेशन के शेयर का ईपीएस (पिछले 12 महीने) 0.35 है