सीएम के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष सांसद और विधायक
बिलासपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की अरपा हम लोगो का विशेष लगाव है ,हमने पदयात्रा भी की है इसके जल से बिलासपुर में जल स्तर बना रहता है , अरपा से हम लोगो का भावनात्मक लगाव है इसलिए अरपा के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नही होगी , मुख्यमंत्री ने कहा कि गोधन योजना की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है ,साथ ही चुटकी लेते हुए सीएम ने कहा कि इंदौर में भी गोवर्धन योजना शुरू की गई है लेकिन वंहा गया के गोबर का उपयोग हो तो अच्छा है क्यो की वो गोबर के साथ कुछ और भी मिला रहे है,। मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष के उठाये गए सवाल का राजनीतिक जवाब दिया कहा 15 आपने जो विकास किया है किया है उसको सुधारने में वक्त लगेगा रही स्कूल बंद करने की बात तो हम स्कूल खोलते है बंद नही करते बीजेपी ने अपने कार्यकाल में तीन हजार स्कूल बंद किये हमारी सरकार ने तो स्कूल खोल रहे है ,हिंदी मीडिया और स्कूल मीडिया दोनो स्कूल चलेंगे चक्ररभाठा में हिंदी माध्यम स्कूल दूसरी पाली में लगेगा बंद नही होगी ।मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिलासपुर के विकास के लिए राशि की कोई कमी नही है पक्ष विपक्ष दोनो मिलकर काम करेंगे मुख्यमंत्री ने तो एयरपोर्ट की जमीन के लिए विपक्ष से सहयोग करने की अपील की सांसद अरुण साव से कहा कि वो केंद्र बात करे जमीन दिलाने में सहयोग करे हम एयरपोर्ट का विकास करेंगे, नेता प्रतिपक्ष ने लोगो को मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित किये गए कार्यो के लिए जनता को बहुत बहुत बधाई दी और कहा कि अब लोगो सुविधा मिलेगी , केंद्र सरकार ने बिलासपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए रख है और लगातार उस पर काम हो रहा है ,लेकिन मुख्यमंत्री को रायपुर तरह बिलासपुर में भी विकास करना चाहिए विकास के लिए राशि देनी चाहिए ,लेकिन सीएम ने कोई घोषणा बिलासपुर के विकास के लिये नही की ,नेता प्रतिपक्ष ने मंच से चकरभाठा के हिंदी मीडिया स्कूल के बंद करने का सवाल ऊठाय जिसका सीएम ने अपने भाषण माकूल जवाब दिया। भाजपा सांसद अरुण साव ने भी नई सुविधा मिलने पर लोगो को बधाई दी अटल यूनिवर्सिटी के नए भवन के लिए भी विशेष रूप से बधाई दी । सभा को नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और संसदीय सचिव रश्मि सिंह और विधायक शैलेश पांडे ने संबोधित किया,सहित महापौर ने संबोधित किया,महापौर ने मुख्यमंत्री को लोगो की तरफ से बधाई देते हुए कहा कि लंबे समय से लोगो को जिसका इन्तजार था उसे हमारे प्रदेश के मुखिया ने लोकार्पित किया है ,महापौर ने मुख्यमंत्री को अरपा के दोनो ओर नाला निर्माण के लिए 47 करोड़ का प्रस्ताव दिया जिसे सीएम ने स्वीकार कर लिया,सभा के शुरुवात में कलेक्टर साराँश मित्तर ने प्रतिवेदन में बताया कि किस तरह से सरकार की मंशानुरूप विकास के काम किये जा रहे है और आज 353 विकास कार्यों की सौगात मुख्यमंत्री द्वारा जनता को दी गई है। सभा मे पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ,बीजेपी विधायक रजनीश सिंह , के एम बान्धी, सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चव्हान, महामंत्री अर्जुन तिवारी,विजय पांडे ,विजय केशरवानी, विनय शुक्ला, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, महेश दुबे,राजेश पांडे, भुनेश्वर यादव ,लकी यादव,प्रवक्ता अभय नारायण राय,काशी रात्रे ,अजय यादव,समेत सभी पार्षद , लकी मिश्राकमिश्नर संजय अलंग , आई जी डाँगी ,एसपी पारूल माथुर, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।