पुणे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पुणे के शिवाजी नगर पुलिस मुख्यालय पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक और राजस्‍थान की कांग्रेस सरकारों पर जमकर न‍िशाना साधा। उन्‍होंने कहा क‍ि एक ओर हम पुणे में विकास होते देख सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ हम देख सकते हैं कि बेंगलुरु में क्या हो रहा है। बेंगलुरु एक प्रमुख आईटी हब है, वहां तेजी से विकास जरुरी था। लेकिन वहां जिस तरह की घोषणाएं कर सरकार बनाई गई उसके दुष्परिणाम इतने कम समय में आज पूरा देश देख रहा है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार खुद मान रही है कि उनके पास बेंगलुरु या कर्नाटक के विकास के लिए पैसे नहीं है और यही हाल राजस्थान का भी है, वहां कर्ज बढ़ता जा रहा है और कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है। 
इसके पहले पीएम मोदी ने आज पुणे में कई कार्यक्रमों में श‍िरकत की।  उन्होंने दगडूशेठ हलवाई गणेश मंदिर में पूजा भी की। दिल्ली से आने के तुरंत बाद पीएम मोदी ने शिवाजी रोड पर प्रसिद्ध गणेश मंदिर का दौरा किया। मंदिर के ट्रस्टियों ने कहा कि वह मंदिर का दौरा करने और पूजा करने वाले पहले सेवारत पीएम बन गए हैं।