भोपाल। मध्य प्रदेश में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उप चुनाव आयुक्तों का एक दल अगले सप्ताह राज्य का दौरा करेगा।  सूत्रों ने बताया कि टीम के सोमवार से दो दिन तक भोपाल में रहने की संभावना है।
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने इससे पहले तैयारियों की समीक्षा के लिए चार अन्य राज्यों मिजोरम, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान का दौरा किया था। पांचों राज्यों में इस साल अक्टूबर-नवंबर में एक साथ चुनाव होने की संभावना है।
मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल दिसंबर में समाप्त हो रहा है, जबकि राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश की विधानसभाओं का कार्यकाल जनवरी 2024 में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों वाले ‘पूर्ण आयोग’ के चुनावी राज्य का दौरा करने से पहले उप चुनाव आयुक्त चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य का दौरा करते हैं। पूर्ण आयोग अपने दौरे के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित सभी हितधारकों के साथ बातचीत करते हैं।  आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जून में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है। चूंकि लोकसभा चुनाव आमतौर पर अप्रैल-मई में होते हैं, इसलिए तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने की संभावना है।
बता दें कि इस साल राज्य में विधानसभा का चुनाव होने वाला है। इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानी एक जुलाई को शहडोल आ रहे हैं। इसे मिलाकर साल 2023 में पीएम मोदी पांचवीं बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं।