भोपाल। टैक्स वसूली के लिये एक्शन मोड मे आया निगम प्रशासन अब सख्त कदम उठाने के मूड मे है। नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने द्वारा जहॉ एक और करदाताओं को टैक्स जमा करने की समझाइश दी जा रही है। वहीं दूसरी और उन्होंने यह भी साफ कर दिया है, कि कर वसूली के लिए बकायादारों की संपत्तियां कुर्क करने व नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जायेगी, इसके लिये उन्होने कर्मचारियो को निर्देश भी दे दिए हैं। इसके साथ ही निगमायुक्त ने नए कबाड़खाने की दुकानों में ताला लगाने और नवबहार सब्जी मंडी के किराया जमा न करने वाले कारोबारियों के आवंटन निरस्त करने के निर्देश भी दिए हैं। निगम आयुक्त ने करदाताओं को यह भी बताया कि अभी लगाये जा रहे शिविरो मे उन्हे स्वयं के उपयोग की संपत्तियों पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, लेकिन 31 मार्च 2023 के बाद कर जमा करने पर यह सूविधा नहीं मिलेगी।