इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा चेट्रीचंड्र महोत्सव
बिलासपुर । हर वर्ष सिंधी समाज द्वारा अपने इष्ट देव साई श्री झूलेलाल जी के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है,इस आयोजन को संपन्न कराने में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत सभी 15 बिलासपुर सिंधी वार्ड पंचायत,सेंट्रल पंचायत महिला विंग एवम सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग की अहम् भागीदारी होती है।
यह शोभायात्रा हेमूनगर बंधवापारा से प्रारम्भ होकर जगमाल चौक-गाँधी चौक-प्रताप चौक-सरकंडा-नेहरू चौक-मंदिर चौक से होते हुए सिंधी कॉलोनी पंचायत भवन में इसका समापन किया जाता है।
पिछले दो वर्षो से कोरोना महामारी की वजह से इस शोभायात्रा का आयोजन नहीं किया जा सका था,इसलिए इस वर्ष 2 अप्रैल को पूरा सिंधी समाज अपने इष्टदेव के जन्मोत्सव को धूम धाम से मनाने हेतु और भी ज्यादा उत्साहित है एवम इस वर्ष चेट्रीचंड्र शोभायात्रा का आयोजन और भी ज्यादा भव्य एवम आकर्षित हो इस हेतु अपना पूरा परिश्रम लगा रहा है। इसी कड़ी में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग की बैठक आज 22 मार्च को मोटूमल भीमनानी सिंधी धर्मशाला गोलबाज़ार में संपन्न हुयी।
इस बैठक में मंच का संचालन करते हुए युवा विंग के सचिव नीरज जग्यासी ने आये हुए सभी पदाधिकारियों एवम सदस्यों का स्वागत किया,एवम युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी को मंच पर आमंत्रित करते हुए शोभायात्रा आयोजन की रूपरेखा की विस्तृत जानकारी साझा करने हेतु निवेदन किया। जिसमे अध्यक्ष अभिषेक विधानी ने आयोजन सम्बंधित सभी जानकारी देते हुए सभी को बताया की सभी सदस्यों के सहयोग से इस बार का आयोजन और भी ज्यादा भव्य और आकर्षक होगा।
इस बार की शोभायात्रा में साई झूलेलाल जी की विशाल एवम भव्य प्रतिमा के दर्शन सभी भक्तों को होंगे ,इसके अलावा बाहर राज्यों से आमंत्रित की गयी भव्य झांकिया होंगी। कई झांकिया सामाजिक सन्देश देंगी जो लोगो को प्रोत्साहित करेगी ,शोभायात्रा में पहली बार छेज (सिंधी डांडिया) प्रतियोगिता का आयोजन महिला विंग द्वारा किया जा रहा है ,जिससे की सभी सिंधी परिवार समूह नृत्य में भाग ले सकेंगे एवम आकर्षक पुरस्कार जीत सकेंगे।
अध्यक्ष अभिषेक विधानी ने सभी को बताया कि पिछले 2 वर्षों से सिंधी समाज ने शोभा यात्रा के दर्शन की जो कमी महसूस की है, इस बार के भव्य आयोजन से इन 2 वर्षों की कमी की भरपाई की जाएगी एवं इस बार का आयोजन बहुत ही शानदार भव्य एवं आकर्षक होगा।
इस बैठक में उपस्थित सभी सदस्यगणो को उनकी जिम्मेदारी जिस आयोजन क्षेत्र में रहेगी उसकी जानकारी दी गयी एवम प्रत्येक सदस्य ने इस आयोजन को सफल एवम और भी अधिक भव्य बनाने का प्रण लिया एवम इस बार इष्टदेव की शोभायात्रा और भी अधिक भव्य और आकर्षक होगी इसका आश्वासन दिया।
इस बैठक में युवा विंग से सदस्य मार्गदर्शक मंडल से कमल कलवानी,दिलीप दयालानी,मुकेश विधानी,संरक्षक मंडल से-विनोद जीवनानी,विनोद लालचंदानी,राम लालचंदानी,गोविन्द तोलवानी। अध्यक्ष अभिषेक विधानी, सचिव नीरज जग्यासी, कोषाध्यक्ष विक्की कोटवानी, एवम अन्य पदाधिकारी तथा सदस्य- मनोज उभरानी,संतोष बुधवानी,अमित नेभानी,अविजित आहूजा,अजय टहलयानी,दिनेश नागदेव,अजय भीमनानी,बंटी मनोहर वाधवानी,अविनाश बाबू आहूजा,मनीष जीवनानी,योगेश थदानी,रवि प्रीतवानी ,विशाल पमनानी ,विक्की कुकरेजा,सनी वाधवानी,विजय दुसेजा,राहुल छुगानी,पवन वाधवानी,सुनील तोलानी,पंकज असरानी,श्याम लोकवानी,विकास गुरवानी,बंटी पमनानी,अविनाश चौधरी,विकास खटवानी,सूरज हरियानी ,विनीत पंजवानी ,अमर पमनानी,अविनाश मोटवानी,गोलू पंजवानी,विजय पंजवानी,नितेश रमानी,ब्रम्हा सिदरा,विनय थावरानी,मनीष मूलचंदानी,हेमंत जीवनानी,दीपक सिदारा,राजेश टेकचंदानी,मनोज मनसुखानी,जय सजवानी,रवि दयालानी ,मोहित नाथानी ,कैलाश डुला,प्रिंस,मनीष बजाज,लकी धमेचा एवम अन्य सम्माननीय सदस्य उपस्तिथ थे।