गड्ढे नन्हे हाथी का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन
कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल में गुरुवार शाम मड़ई के पास NH- 130 पर 21 हाथियों का दल गुरुवार शाम 6 बजे सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान एक नन्हा हाथी सड़क पार करते हुए पुल के गड्ढे में फंस गया। उसे बचाने के लिए हाथियों का दल वहां जमा हो गया, लेकिन वो गड्ढे से नहीं निकल सका। गांववालों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम नन्हें हाथी का सफल रेस्क्यू किया। मामला एतमा रेंज का है।
एतमा नगर रेंजर मनीष सिंह, DFO प्रेमलता यादव और रेंजर केंदई अभिषेक दुबे पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इस समय इस एरिया में 21 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। फिलहाल हाथी के शावक को जेसीबी की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। इस वजह से ट्रैफिक को रोक दिया गया था जिसके कारण कटघोरा-चोटिया नेशनल हाईवे- 130 करीब 3 घंटे तक जाम रहा। और लोगों को हिदायत दी गई थी कि वे घटनास्थल के एकदम नजदीक न जाएं। अपने बच्चे के बाहर आते ही मादा हाथी सड़क पर आई और तेजी से अपने बच्चे को लेकर जंगल में चली गई। वनकर्मियों और वहां मौजूद लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी और सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम की सराहना की।