रिसाली में अवैध कब्जाधारियों पर शिकंजा
भिलाई। टाउनशिप के आवासों में अवैध कब्जा कर रहने वालों के खिलाफ बीएसपी नगर सेवाएं विभाग के तोड़ूदस्ता ने शुक्रवार से कार्रवाई शुरू कर दी। बीएसपी आवासों को कब्जामुक्त कराने की इस मुहिम को आपरेशन नसीब नाम दिया गया है।रिसाली में साढ़े चार घंटे तक चली कार्रवाई में 35 आवासों को खाली कराया गया। बीएसपी ने चेतया था कि आवास खाली न करने वालों का सामान जब्त किया जाएगा। परन्तु आज पहले दिन ऐसे लोगों को रियायत दी गई। इस तरह का अभियान अन्य सेक्टरों में भी चलेगा। आज पहले दिन की कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस की मौजूदगी की वजह से विरोध जैसी स्थिति भी नहीं बनी।टाउनशिप में स्थित बीएसपी के अवासों में अवैध कब्जा करने वाले सक्रिय हैं। खाली आवास ही नहीं खाली जमीन पर भी कब्जा कर लिया जा रहा है। कई दलाल भी आवासों में कब्जा कर उसे किराये पर दे रहे हैं। एक तरह से पूरा गिरोह ही सक्रिय हो गया है। ऐसे दलालों पर कार्रवाई के लिए बीएसपी के तोड़ूदस्ता ने कार्रवाई शुरू कर दी है।धमकाए जाने से नाराज हैं कर्मीः अवैध कब्जा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तोड़ूदस्ता के कर्मचारियों और अफसरों को हाल में लगातार धमकियां मिल रही है। इसे लेकर एक माह के भीतर थानें में दो शिकायत भी बीएसपी कर्मचारियों ने अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ दर्ज कराई है।