सरकंडा पुलिस ने किया चोरी का खुलासा
बिलासपुर। थाना सरकंडा मुरूम खदान अशोकनगर में सुनीता जायसवाल के यहां सैमसंग टीवी एक नग क्राउन टीवी एक नग एलजी कंपनी का इंडक्शन तथा अन्य सोने चांदी के सामान चोरी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 417/ 22 धारा 380, 457 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पतासाजी हेतु थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के नेतृत्व में आर. प्रमोद सिंह अविनाश कश्यप सोनू पाल तदबीर सिंह को निर्देशित किया गया जिसमें अशोकनगर मुरूम खदान निवासी राकेश गोड उर्फ भोंदू एवम अरविंद मसीह उर्फ ओनू व एक अन्य नाबालिक से कड़ाई से पूछताछ करने पर साथ मिलकर मिलकर चोरी करना कबूल किया जिसे पूर्व में अरविंद मसीह के कब्जे से एलईडी टीवी, क्राउन टीवी, व सोने चांदी के जेवर तथा अन्य सामान जप्त कर रिमांड में भेजा जा चुका है.मुखबिर सूचना पर आरोपी राकेश गोंड पिता भगत गोंड उम्र 32 निवासी अशोक नगर ख़मतराई व एक अन्य नाबालिक को विधिवत गिरफ्तार किया गया है ,जिसके कब्जे से चोरी गई मसरूका सोने चांदी के जेवर मिलने से विधिवत जप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरकंडा परिवेश तिवारी,उप निरीक्षक एमडी अनंत एवं आरक्षक प्रमोद सिंह,अविनाश कश्यप,सोनू पाल तथा तदबीर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।