बढ़ रहा कोरोना
बिलासपुर । एक बाद फिर कोरोना महामारी जिले में पैर पसारने लगा है। बुधवार को 28 नए कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। लगातार दिनों में मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। इसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ाकर रख दी है। मौजूदा स्थिति में जिले में 180 से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। वहीं 10 गंभीर मरीजों का इलाज अस्पताल में भर्ती कर कराया जा रहा है।जून के पहले सप्ताह से कोरोना मरीज मिलने शुरू हुए हैं। शुरुआती सप्ताह में रोजाना औसतन तीन से चार मरीज मिल रहे थे। बीते एक सप्ताह से यह आंकड़ा बढ़कर प्रतिदिन 20 से 25 मरीज प्रतिदिन पर पहुंच गया है। साफ है कि धीमी रफ्तार से कोरोना संक्रमण अपना दायरा बढ़ाते जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग भी बढ़ते मामलों को देखते हुए नियंत्रण कार्य में तेजी ला चुका है।