केंद्रीय इस्पात मंत्री से मिले सांसद विजय बघेल
भिलाई। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से संसद सदस्य विजय बघेल ने इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर भिलाई इस्पात के कर्मचारियों के समस्याओं को शीघ्र निराकरण करने की अपील की।उन्होंने केंद्रीय इस्पात मंत्री को इस्पात मंत्रालय प्रभार मिलने पर बधाई भी दी। सांसद विजय बघेल ने अपने पत्र में कहा कि बीते साल 22 अक्टूबर को हुए एमओयू पर पुनः सहानुभूति पूर्वक विचार किए जाने की आवश्यकता है।सभी बीएसपी कर्मियों के हित में फाइनल वेज एग्रीमेंट करने 13 फीसद एमजीबी और 26.5 फीसद वैरियेबल पर्क्स की जगह बीएसपी सहित सभी सेल कर्मियों को अधिकारियों की तरह ही 15 फीसद एमजीबी और 35 फीसद वैरियेबल पर्क्स का लाभ मिले।सभी कर्मियों को एक जनवरी 2017 से पर्क्स सहित पूरा एरियर मिले। आज भी कर्मचारियों का 39 महीनों का एरियस और 58 महीनों का पर्क्स का एरियर बचा हुआ है, जिसका शीघ्र भुगतान किया जाए।