भोपाल ।   मध्य प्रदेश को 27 जून को दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसे हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। जो भोपाल से जबलपुर के बीच रवाना होगी। माना जा रहा है कि यह ट्रेन इंदौर से जबलपुर के बीच चलेगी। रेलवे की ओर से अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इंदौर में हुए 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान भी इंदौर से जबलपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की चर्चा थी, लेकिन यह शुरू नहीं हो पाई। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया था। जो 700 किमी का सफर 7.30 घंटे में पूरा करती है।

अभी इंदौर से जबलपुर के बीच दो ट्रेनें

इंदौर से जबलपुर जाने वाले यात्रियों के लिए अभी दो ट्रेनें ही उपलब्ध है, लेकिन यह ज्यादा समय लेती हैं। इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस इंदौर से जबलपुर तक पहुंचने में करीब 12.10 घंटे का समय लेती है। वहीं इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट 10.10 घंटे का समय लेती है।