राजस्व विभाग के भ्रष्टाचार पर वकीलों ने खोला मोर्चा
बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पिछले दिनों राजस्व अधिकारियों और अधिवताओं के बीच हुए विवाद की आग अभी भी धधक रही है। बिलासपुर के राजस्व विभाग में काम करवाने के एवज में हो रही धांधली को लेकर अधिवताओं ने जमकर हल्ला बोला। वहीं अधिवताओं की रिहाई को लेकर बिलासपुर के वकील बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। वकीलों ने शंख बजाया और रघुपति राघव राजाराम का भजन गाकर राजस्व विभाग को जगाने का प्रयास किया।
कलेक्टर सारांश मित्तर से मिलने पहुंचे अधिवताओं ने कलेक्ट्रेट में शंख बजाना शुरू कर दिया। इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बाजपेयी ने कहा कि हमें कलेक्टर से मिलना है। कोई घेराव करने नहीं आए हैं। इस बीच किसी ने कह दिया कि कलेक्टर नहीं है। वे दौरे पर गए हुए हैं, जबकि अधिवताओं को भनक लग गई थी कि कलेक्टर मित्तर अपने कक्ष में ही बैठे हुए हैं। बस फिर क्या वकीलों ने रघुपति राघव राजाराम का भजन शुरू कर दिया और शंख की ध्वनि से पूरा कलेक्ट्रेट को गूंजा दिया। अधिवताओं के इस शंखनाद से आखिकार कलेक्टर को चेम्बर छोड़ बाहर आना पड़ा। पहले चेहरे में सिकन फिर मुस्कराते हुए अधिवताओं से राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन लिया।