पिछला चुनाव साथ मिलकर रहनेवाली कांग्रेस-बीटीपी की राह जुदा
अहमदाबाद | वर्ष 2017 में गुजरात विधानसभा का चुनाव कांग्रेस और भारतीय ट्रायबल पार्टी (बीटीपी) ने मिलकर लड़ा था| लेकिन इस बार दोनों की राह जुदा हो गई हैं| झगडिया और डेडियापाडा सीट से कांग्रेस और बीटीपी ने अपने अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार दिए हैं| जिससे साफ हो गया है कि कांग्रेस और बीटीपी के बीच गठबंधन की कोई गुंजाईश नहीं है| बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीटीपी ने पहले इसी साल मई महीने में आप के साथ गठबंधन किया था| हांलाकि बाद बीटीपी-आप का गठबंधन टूट गया| जिसके बाद हाल ही में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और बीटीपी के चुनाव गठबंधन हुआ है| जेडीयू के साथ गठबंधन होने के बाद अब बीटीपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर पूर्ण विराम लग गया है| कांग्रेस ने डेडियापाडा जेरमाबेन वसावा और झगडिया से फतेसिंह वसावा को चुनाव मैदान में उतार दिया है| इसकी वजह राज्यसभा चुनाव में बीटीपी के वोट कांग्रेस को नहीं मिलने की वजह से गठबंधन टूटा है| डेडियापाडा और झगडिया से कांग्रेस द्वारा अपने उम्मीदवार उतारे जाने के बाद अब बीटीपी के साथ उसका गठबंदन होने की गुंजाईश खत्म हो गई है|