भोपाल । राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के तत्वाधान में 1 अगस्त से किसान जोड़ो यात्रा शुरू होगी। महासंघ ने किसान बचाओ, खेत बचाओ अभियान के तहत ईएमएस से चर्चा करते हुए,राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार कक्का जी ने कहा,यात्रा सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। कांग्रेस और भाजपा सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी किसानों के सामने रखा जाएगा।
 कक्का जी ने कहा कि यह यात्रा 111 दिन की आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन आयोग के अनुसार समर्थन मूल्य की गारंटी, एमएसपी तय करने की प्रक्रिया, को लेकर किसानों में रोष है। सरकार समर्थन मूल्य में बड़ी वृद्धि का प्रचार करती है। लेकिन किसानों को समर्थन मूल्य मिलता नहीं है।उसके लिए यह जन जागरण यात्रा होगी। सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के किसानों को एकजुट करके उन्हें वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए, समर्थन मूल्य की गारंटी के संबंध में किसानों को जागृत किया जाएगा।