भोपाल ।  तेज बारिश के कारण आधा भोपाल अंधेरे में डूब गया। तेज बारिश, तेज हवा और बिजली गर्जना के साथ हुई तेज बारिश से मौसम में आए बदलाव के कारण 33 केवी की लाइन में फाल्ट आ गया।33kv के कारण 4 सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति बंद हो गई।
श्यामला हिल्स, हबीबगंज,एमपी नगर, अरेरा कॉलोनी, सहित भोपाल का बड़ा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया। लगभग 7 बजे शाम को  लाइट चली गई।मध्य प्रदेश वितरण कंपनी के अधिकारियों का कहना था कि 33 केवी के लाइन में फाल्ट आने के बात लगातार बारिश से लाइट चालू करने में थोड़ी परेशानी हो रही है।वितरण कंपनी के अधिकारियों का कहना था कि रात 8:30 बजे तक बिजली आपूर्ति सही हो जाएगी। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक लगभग आधा भोपाल अंधेरे में डूबा हुआ था। मामूली बारिश चल रही थी।