भिखारी ने बचाई उफनती नदी में फंसे बच्चों की जान
बिलासपुर में रविवार दोपहर अरपा नदी के तेज बहाव में फंसे 4 बच्चों की एक भिखारी ने बचाई जान। तालापारा के चार लड़के आकाश दिवाकर (15), इरफान (16), आर्यन (11) और आशुतोष पटले (11) रविवार दोपहर खेलते-खेलते गोंडपारा के रिवर व्यू की तरफ चले गए। वहां नदी किनारे जाकर चारों बच्चे मछली पकड़ रहे थे। तभी नदी में तेज बहाव आया और चारों बच्चे डूबने लगे। पुल से लोगों ने बच्चों को डूबते देखा तो भीड़ लग गई। भीड़ शोर मचाती रही, पर कोई बच्चों को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
इसी दौरान वहां से रतनपुर क्षेत्र के परसौड़ी परसदा में रहने वाले रमेश कुमार सूर्यवंशी भी गुजर रहे थे। रमेश भीख मांगकर गुजारा करते हैं। बच्चों को बीच नदी में फंसे देख रमेश ने छलांग लगा दी। वह तैरते हुए बच्चों तक पहुंचे और उन्हें रस्सी के सहारे नदी से निकालकर किनारे तक लाए। पुलिस के साथ ही संजीवनी 108 की टीम भी वहां पहुंच गई थी। बच्चों को अस्पताल भेजा गया, जहां जांच के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।