एटीएम से छेड़छाड़ का आरोपी सीसीटीवी में हुआ कैद
बिलासपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में रात्रि पट्रोलिंग के दौरान बैंक,एटीएम, सराफा, ट्रांसपोर्ट नगर, मा.उच्च न्यायालय, एयरपोर्ट, होटलढाबा, रेलवे स्टेशन आदि पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है 20/3/22 को सुबह 3 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चकरभाठा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में घुस कर गलत तरीके से पैसा निकालने का प्रयास किया जा रहा था। तभी एटीएम चेक कर रही पैट्रोलिंग पार्टी को आता देख कर वह व्यक्ति भाग गया था।
घटना समय का फोटो मॉडर्न इन्फार्मेटिक्स सिक्योरिटी मुम्बई से तत्काल लिया गया जिससे यह बात पता चली की यह हरकत हर्ष गंगवानी नामक व्यक्ति ने की है। कुछ दिन पूर्व उटपटांग हरकत करता रहता था तब सेन्द्री हॉस्पिटल में ईलाज हेतु भर्ती था। 18/2/2022 को बैंक और एटीएम का सिक्योरिटी ऑडिट कर सभी बैंक को एटीएम गार्ड रखने कहा गया था। कुछ बैंक एटीएम में गार्ड रख लिया गया है, किंतु कुछ एटीएम में अभी भी गार्ड नहीं हैं। सभी सवेदनशील स्थान पर गस्ती के दौरान विशेष निगाह रखी जाती है।