राजनांदगांव :  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मंगलवार 4 जून 2024 को छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कॉर्पोरेशन बसंतपुर परिसर राजनांदगांव में होने वाले मतगणना की आवश्यक व्यवस्था के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया है। इसके अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह को मतगणना प्रभारी अधिकारी एवं मतगणना से संबंधित सभी आदेश निर्देश जारी करना, मतगणना से संबंधित सभी अधिकारी-कर्मचारी तथा राजनैतिक दलों को प्रशिक्षण का कार्य सौंपा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा को टेलीफोन, कम्प्यूटर सेट, इंटरनेट कनेक्टिविटी, फोटोकॉपी विभिन्न ड्यूटी आदेश जारी करना एवं सीसीटीवी, वीडियोग्राफी की व्यवस्था का दायित्व दिया गया है। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ श्री उमेश कुमार पटेल, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव श्री अतुल विश्वकर्मा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव श्री मनोज कुमार मरकाम, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर को मतगणना में लगे अधिकारी, कर्मचारियों, एजेंट को पास जारी करना, मतगणना की जानकारी देने का कार्य सौंपा गया है। नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता एवं नगर निगम सचिव श्री संजीव मिश्रा को सभी मतगणना कक्ष, परिसर में साफ-सफाई हेतु सफाई कर्मचारियों एवं डस्टबीन की व्यवस्था, परिसर में पर्याप्त पेयजल टैंकर एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था, पर्याप्त अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था, पेयजल स्टॉल कर्मचारी की व्यवस्था करने कहा गया है। अपर कलेक्टर श्री सीएल मार्कण्डेय एवं उप संचालक समाज कल्याण श्री बीएल ठाकुर को पोस्टल बैलेट की गणना के संबंध में समस्त आवश्यक तैयारी ईटीपीबीएस सहित स्कैनिंग, पोस्ट ऑफिस से समन्वय स्थापित कर पोस्टल बैलेट प्राप्त करना, मतगणना तिथि 4 जून 2024 को सुबह 6 बजे प्राप्त सभी पोस्टल बैलेट मतगणना स्थल पर उपलब्ध करने का कार्य सौंपा गया है। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री अरविन्द कुमार चौहान को मतगणना स्थल पर टेबल, चेयर, बेरिकेटिंग, सोफा, सूचना फ्लैक्स सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है।