भोपाल। भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने इटारसी जिले में पदस्थ वन विभाग के दो अफसरो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। बताया गया है की यहां पिछले दिनों चली तेज आंधी में सागौन के सात पेड़ गिर गए थे। इन पेड़ो को काटने के लिये अनुमति देने के ऐवज में वन विभाग के अधिकारी रिश्वत मांग रहे थे। 
लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इटारसी के आशफाबाद में स्थित राम चौराहा इलाके में रहने वाले लोकेंद्र सिंह पटेल ने लोकायुक्त भोपाल के अधिकारियो को लिखित शिकायत करते हुए बताया की वे पेशे से अधिवक्ता भी है। उनकी ग्राम दमदम में 35 एकड़ कृषि भूमि है। इस जमीन पर सागौन के 7 पेड़ लगे थे। पिछले दिनों चली आंधी में यह सातो पेड़ गिर गए थे। इन्हें काटने के लिये उन्हें ग्राम पंचायत से अनुमति लेने के बाद वन विभाग से टीपी और हैमर की अनुमति लेनी थी। इसके लिए 28 मार्च को उन्होंने आवेदन भी दिया था। इसके बाद से ही डिप्टी रेंजर राजेंद्र कुमार नागवंशी अपने लिए 19 हजार रुपए की मांग रहे थे। जॉच में रिश्वत की मांग सही पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक मनु व्यास के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रजनी तिवारी, इंस्पेक्टर घनश्याम सिंह मर्सकोले, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन, प्रधान आरक्षक मुकेश पटेल, आरक्षक मनमोहन साहू, हेमेंद्र ने जाल बिछाते हुए रेंजर श्रेयांश जैन को 5 हजार और आरोपी राजेंद्र कुमार नागवंशी को 7 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथो पकड़ लिया।