दमोह के देवरी गांव में शराब तस्कर के घर का ताला तोड़ा, आबकारी विभाग ने जब्त की 31 पेटी अवैध शराब
दमोह । दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र के देवरी गांव से पुलिस ने आबकारी विभाग और भगवती मानव कल्याण संगठन के साथ मिलकर बिधु दाहिया नामक युवक के घर से 31 पेटी अवैध शराब जब्त की है। आरोपी फरार है। पुलिस उसे तलाश रही है। आरोपी ने अपने घर पर यह शराब छिपाकर रखी थी। घर का ताला तोड़कर यह शराब जब्त की गई है। पटेरा थाना प्रभारी बीएस हजारी ने बताया कि देवरी गांव निवासी बिधु पिता जीवन लाल दाहिया काफी समय से अवैध शराब बेच रहा था। शनिवार को सूचना मिलने पर घर से 31 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है। इसमें देशी और विदेशी शराब दोनों की पेटियां बरामद की गई हैं। आरोपी फरार है। पुलिस तलाश रही है। आरोपी ने अपने घर में शराब का जखीरा छिपाकर रखा गया था। आबकारी और भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों की मौजूदगी में घर का ताला तोड़कर यह अवैध शराब जब्त की गई है। भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दाहिया के द्वारा घर में अवैध शराब छिपाकर रखी गई है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। शराब को जब्त करवाया है। संगठन के सदस्यों ने कहा कि वह गुरुजी के निर्देश पर नशामुक्त समाज के लिए काम करते हैं। जहां भी अवैध शराब विक्रय की सूचना मिलती है, पुलिस की मदद से उसे पकड़वा देते हैं।