बिलासपुर सेंट्रल जेल के 100 कैदी रिहा
बिलासपुर। आजादी के 75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में देशभर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद 100 कैदियों की सजा माफ कर रिहा किया गया है। दो कैदी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के रहने वाले हैं। कुछ 486 कैदियों को रिहा करने के लिए प्रस्ताव बनाया गया था। नेशनल लीगल सर्विस अथारिटी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अच्छे आचरण वाले कैदियों को रिहा करने का आदेश जारी किया है।इस पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव राकेश सिंह सोरी ने 22 जुलाई को सेंट्रल जेल प्रबंधन से कैदियों की जानकारी मंगाई थी। इसके लिए अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी बनाई गई। जेल में बंद कैदियों के बारे में समीक्षा की गई। इसमें करीब 486 कैदियों का चयन किया गया।