Spread the love

भोपाल : ईद उल अजहा त्योहार को लेकर मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड की ओर से एक गाइडलाइन जारी की गई है । एमपी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने इस त्योहार को लेकर एडवाइजरी जारी की है। 6 बिंदुओं वाली एडवाइजरी में उन्होंने कहा है कि सभी जिलों में कलेक्टर त्योहार को सफल बनाने की दृष्टि से इसका सख्ती से पालन कराएं।

उन्होंने सलाह दी है कि कुर्बानी की जगह को चारों तरफ से दीवार या टिनशेड से बंद रखें। उक्त जगहों पर आवश्यक दवाइयों का छिड़काव कराएं। सफाई का ध्यान रखना अपनी धार्मिक एवं नैतिक जिम्मेदारी समझें। चिह्नित स्थानों पर ही कुर्बानी करें। प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी किसी भी सूरत में न करें। इसका वीडियो-आडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित नहीं करें। उन्होंने यह भी सलाह दी है कि ईद की नमाज केवल ईदगाह के अंदर एवं मस्जिद परिसर में ही पढ़ें।