Spread the love

नगरी,  बीती रात शादी समारोह से लौट रहे मां-बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। घटना 3 मई की रात्रि यानी बीते रात्रि 11 जे की है जब बेलरगांव निवासी त्रिलोक देवांगन का परिवार दुर्ग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे, तभी गट्टासिली सिहावा रोड पर दुधाव मोड़ के पास क्रेटा कार अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

जिससे त्रिलोक देवांगन की पत्नी प्रेमा देवांगन और बेटा राबिन देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सिहावा पुलिस घटनास्थल पहुंची और आवश्यक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नगरी सिविल अस्पताल भेज दिया है। घटना की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है।