Spread the love

भोपाल की अयोध्या नगर पुलिस ने रौब झाड़ने के लिए हवाई फायर करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक रायफल और वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है। जब्त माल की कीमत करीब 20 लाख रुपए है।

टीआई महेश लिल्लारे ने बताया कि 2 मई 2025 की दरमियानी रात इलाके में तीन युवकों ने रायफल से फायर किए थे। पब्लिक प्लेस में फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी। घटना की जानकारी पुलिस को सोशल मीडिया से मिली। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया था।

राइफल, कारतूस और स्कॉर्पियो जब्त

एफआईआर के बाद पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी फुटेज को ट्रेस करते हुए घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की स्कॉर्पियो तथा उसमें सवार बदमाशों को चिह्नित कर उन पर कार्यवाही करते हुए घटना में प्रयुक्त ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो, राइफल और कारतूस जब्त किए गए।

जानिए कौन हैं पब्लिक प्लेस पर फायरिंग करने वाले आरोपी

  1. अंशु सिंह गुर्जर (20) निवासी रतन कालोनी जेल रोड बीएससी ग्रेजुएट है। फिलहाल ऑटो डीलिंग का काम करता है।
  2. ऋषभ कुमार शर्मा (22) बी सेक्टर राजीव नगर थाना अयोध्या नगर इलाके में रहता है। 12वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ चुका है। फिलहाल एक होटल में जॉब करता है।
  3. मोहित माहेश्वरी (24) किराये के मकान शांति नगर थाना निशातपुरा भोपाल में रहता है। 12वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ चुका है। फिलहाल प्राइवेट नौकरी कर रहा है