लाड़ली बहनों को आज जो 1250 रुपए दिए जा रहे हैं, वह राशि पांच साल के अंदर 3 हजार रुपए प्रतिमाह कर दी जाएगी। लाड़ली बहनों के जीवन में कभी दुख आने नहीं दूंगा। यह बात बुधवार को सारनी के पाथाखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कही। वे पहली बार सारनी गए थे।
उन्होंने कहा कि बहनों की आय 1 साल में एक लाख से अधिक हो जाए, इसके लिए लखपति दीदी अभियान जारी है। सीएम ने 464 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर जिले में एसएचजी से स्टार्टअप अभियान के तहत 4 स्व सहायता समूह की महिलाओं को स्टार्टअप कंपनियों में 8.5 करोड़ निवेश के इंटेंट टू इन्वेस्ट लेटर वितरित किए। केंद्रीय मंत्री डीडी उइके ने सीएम मोहन यादव का स्वागत करने के बाद पैर छुए।
अक्टूबर में लगेगा किसान मेला : सीएम ने देवास के हाटपिपल्या में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सरकार किसानों की जिंदगी बदलने के लिए अक्टूबर में भोपाल में मेला लगाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र को उद्यम से जोड़ने पर काम कर रही है।